BPSC LDC Mains Answer Key 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विज्ञापन संख्या- 04/2021 के तहत एलडीसी मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर 2022 को किया था. अब आयोग ने परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.
31 जनवरी तक आपत्ति भेजने का मौका
जिन उम्मीदवारों को किसी भी उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो वे प्रामाणिक स्रोत / साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति नोटिस में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं. साक्ष्य सहित आपत्ति को इस प्रकार भेजना होगा कि यह 31 जनवरी 2023 (शाम 5 बजे) तक आयोग कार्यालय में प्राप्त हो जाए. डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.
जून 2022 में घोषित हुए थे प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे
एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जून माह में जारी किए थे. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 140 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा में 2 पेपर शामिल थे. पहले पेपर में सामान्य हिंदी और दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा ली गई थी.
पुस्तक सहित ली गई थी प्रारंभिक परीक्षा
बीपीएससी एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को पुस्तक ले जाने की छूट दी गई थी. हालांकि, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए केवल एक ही पुस्तक ले जाने की अनुमति थी.
20385 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में हुए थे शामिल
गौरतलब है कि बीपीएससी एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2022 को किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा पटना के कुल 117 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें कुल 20385 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.