Samadhan Yatra: आरा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को समाधान यात्रा में भोजपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने जिले के कई प्रखंडों में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भोजपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से दिन रात काम चल रहा था. 19 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने दल बल के साथ भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के सकड्डी गांव स्थित फिश फार्मिंग प्लांट का निरीक्षण किया और साथ ही कई विभिन्न योजनाओं का भी लोकार्पण भी किया.
इस दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. सीएम नीतीश कुमार सकड्डी के बाद कोईलवर प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय धनडीहां पहुंचे, जिसे मिशन कायाकल्प के तहत नवीनीकृत किया गया था. नीतीश कुमार इस दौरान स्कूल में मौजूद स्टूडेंट्स और शिक्षकों से मिले. विद्यालय में मुख्यमंत्री ने ई लर्निंग सिस्टम की सामग्रियों का निरीक्षण किया. स्कूल को ब्रेडा के द्वारा दिया गया सोलर प्लांट का भी अनावरण किया गया. मिशन कायाकल्प के तहत भोजपुर जिले के 100 सरकारी विद्यालय को चिह्नित किया गया है, जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा.
इसके बाद, सीएम नीतीश कुमार संदेश प्रखंड के तीर्थकोल गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने कचरा प्लांट का निरीक्षण किया और इस प्लांट को और भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए कई दिशानिर्देश दिए. इस कार्यक्रम के बाद, सीएम नीतीश आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में पहुंचे जहां पर उन्होंने जीविका दीदियों के साथ बैठक की. सीएम ने जीविका दीदियों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान नागरी प्रचारिणी सभागार के बाहर बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार सुरक्षाकर्मियों से लगाई. लेकिन उन्हें इस कार्यक्रम स्थल से दूर रखा गया. इससे नाराज होकर कई उम्मीदवारों ने हंगामा भी किया.
नागरी प्रचारिणी कार्यक्रम के बाद नीतीश कुमार भोजपुर जिला समाहरणालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम के इस पूरे दौरे के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य लोग भी साथ में मौजूद रहे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन भोजपुर जिले में हुआ जिसे काफी सफल माना जा रहा है. जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के जयकारे भी लगाए गए.
ये भी पढ़ें- ASER 2022: देश में स्कूल नहीं जाने वाली लड़कियों का अनुपात रिकॉर्ड 2% तक गिरा