SSC MTS Exam 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, यानी एमटीएस एग्जाम 2022 और हवलदार परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, अधिसूचना जारी होने की संभावित तारीख 17 जनवरी थी. लेकिन संभावित तिथि पर परीक्षा का विज्ञापन जारी नहीं हो सका. 18 जनवरी को देर रात नोटिफिकेशन जारी किया गया. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 है.
ये है वैकेंसी डिटेल्स
एमटीएस: 10880 पद
हवलदार: 529 पद
जानें कौन कर सकता है आवेदन
एमटीएस परीक्षा के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये है चयन प्रक्रिया
एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित सेशन 1 और सेशन 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं, हवलदार के पदों के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के दौर से गुजरना होगा. चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.
ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- काम की खबर: मार्कशीट खो जाने पर न हों परेशान, घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट कॉपी