Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशMV Ganga Vilas: PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर एमवी गंगा विलास...

    MV Ganga Vilas: PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर एमवी गंगा विलास क्रूज को किया रवाना

    MV Ganga Vilas: वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर एमवी गंगा विलास लग्जरी क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने इस अवसर पर बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में अंतर्देशीय जलमार्ग की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई और शुक्रवार को गंगा तट पर टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया.

    पीएम मोदी ने कहा कि जलमार्ग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी अच्छे हैं और इसका किराया भी कम लगता है. भारत की नदियों का उपयोग लोगों और सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा सकता है. विकसित भारत के निर्माण के लिए कनेक्टिविटी आवश्यक है. प्रधानमंत्री ने सभी क्रूज यात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी दुनिया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी ने अपनी प्राचीन आत्मा को बरकरार रखते हुए खुद को वैश्विक पटल पर स्थापित किया है. रविदास घाट पर एक समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्री और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

    केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने गुरुवार की शाम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में एक संगीत समारोह ‘सुर सरिता – गंगा की सिम्फनी’ का आयोजन किया, जहां प्रसिद्ध संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Sharad Yadav Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments