Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनाBihar News: पटना में स्वच्छ्ता का संदेश देती उड़ेगी पतंग, 'कचरा प्वाइंट'...

    Bihar News: पटना में स्वच्छ्ता का संदेश देती उड़ेगी पतंग, ‘कचरा प्वाइंट’ बनेंगे अब ‘सेल्फी प्वाइंट’

    Bihar News: पटना: बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम साफ-सफाई रखने के लिए कई कदम उठा रहा है. विभिन्न स्थानों पर बने कचरा प्वाइंटों (केंद्रों) को बंद कर वहां की साफ-सफाई कर अब सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है. इसके अलावा, मकर संक्रांति के मौके पर यहां पतंग उत्सव मनाने की योजना है. गौर करने वाली बात है कि सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए भी बेकार वस्तुओं का उपयोग किया जाएगा. निगम के अधिकारियों की मानें तो इन सेल्फी कॉर्नर को बनाने में पुराने टायरों, लकड़ी, लोहे के स्टैंड और पुरानी व बेकार पड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाएगा.

    नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आम तौर पर पटना में कूड़ा फेंकने का प्रचलन रहा है. ऐसे में, उन कचरा प्वाइंटों को बंद कर वहां साफ-सफाई कराई गई है. पटना में वैसे 112 कचरा प्वाइंटों को चिह्नित किया गया है, जहां सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा. यहां स्वच्छता का संदेश देते स्लोगन भी लगाए जाएंगे. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पटना में पहली बार स्वच्छता का संदेश देते पतंग आसमान में उड़ते नजर आएंगे.

    बंद हुए कचरा प्वाइंटों से 14 और 15 जनवरी को पतंग उड़ाई जाएगी, जिसमें निगम के कर्मी और स्थानीय लोग भी शामिल होंगे. इसके अलावा, उन स्थानों पर हाथ से बनाए गए पतंगों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि सभी कचरा प्वाइंटों की साफ-सफाई कर उसका सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य इधर-उधर कूड़ा फेंकने के प्रचलन को रोकना है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- UP Crime: जुनून-ए-इश्क! चाकू की नोंक पर 8वीं के छात्र ने छठी कक्षा की छात्रा की मांग में भरा सिंदूर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments