Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरJEE Main 2023: सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज,...

    JEE Main 2023: सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई

    JEE Main 2023: जेईई मेन की परीक्षाएं इसी महीने जनवरी में आयोजित की जानी हैं. परीक्षा के लिए आवेदन 15 दिसंबर से जारी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, 12 जनवरी के बाद जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. ऐसे में, आवेदन के लिए आज आखिरी दिन है. जेईई मेन 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.

    जेईई मेन की परीक्षाएं इस वर्ष जनवरी 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ फीस भरने की आखिरी तारीख भी 12 जनवरी ही है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहले सत्र की परीक्षाएं जनवरी और दूसरे सत्र की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जाएंगी.

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों को परीक्षा के केंद्र संबंधित शहरों की जानकारी दे दी जाएगी और जनवरी के तीसरे सप्ताह में छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी जेईई मेन 2023 के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक आवेदन जमा किया जाना है. किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ बाद में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

    अभ्यर्थियों को सूचना विवरणिका और एनटीए की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि यदि किसी अभ्यर्थी को जेईई मेन 2023 सत्र 1 (जनवरी 2023) के लिए आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 01140759000 या 01169227700 पर संपर्क कर सकता है या ई-मेल कर सकता है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर के सोनू ने जैविक खेती कर बनाई पहचान, मिलेगा राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments