Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यजम्मू-कश्मीरJammu & Kashmir: टूरिस्ट हॉटस्पॉट बना जम्मू-कश्मीर, सरकार ने कहा- 54 फीसदी...

    Jammu & Kashmir: टूरिस्ट हॉटस्पॉट बना जम्मू-कश्मीर, सरकार ने कहा- 54 फीसदी कम हुई आतंकी घटनाएं

    Jammu & Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर अब आतंकवादियों का नहीं, बल्कि पर्यटकों का हॉटस्पॉट बन गया है, क्योंकि साल 2022 में करीब 22 लाख पर्यटक केंद्रशासित प्रदेश में घूमने पहुंचे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले अब जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में करीब 54 फीसदी की कमी आई है. मंत्रालय की ओर से जारी वर्षांत समीक्षा रिपोर्ट 2022 के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में भारी कमी आई है. 2018 में जहां 417 मामले सामने आए थे, वहीं 2021 में यह घटकर 229 मामले रह गए. जबकि सुरक्षा बलों के शहीद होने के मामले में जहां 2018 में 91 दर्ज किए गए. वहीं 2021 में यह 42 पर आ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में करीब 54 फीसदी, सुरक्षाबलों की मौत में 84 फीसदी और आतंकियों की भर्ती में करीब 22 फीसदी की कमी आई है.

    गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले सालाना छह लाख पर्यटक जम्मू कश्मीर आते थे, अब यह बढ़कर 22 लाख पर पहुंच गया है. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं. मंत्रालय ने ये भी कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में पथराव की एक भी घटना नहीं हो रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार दृढ़ता के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. गृह मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि कश्मीर में जम्हूरियत सिर्फ तीन परिवारों 87 विधायक और 6 सांसदों तक सिमटा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को जम्हूरियत से जोड़ा और इसे गांव सरपंच, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत तक ले गए. समीक्षा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीन परिवारों के 70 साल के शासन में जम्मू कश्मीर में महज 15,000 करोड़ का ही निवेश हुआ, जबकि पीएम मोदी ने यहां तीन साल में 56,000 करोड़ का निवेश कराया.

    गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत यहां 80,000 करोड़ की 63 जल विद्युत परियोजनाओं पर काम हुआ. किरू परियोजना पर 4,287 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में 5 अक्टूबर, 2022 को 2,000 करोड़ की 240 विकास परियोजनाओं का या तो शुभारंभ किया या आधारशिला रखी थी. ये भी बताया गया है कि इससे पहले अनुच्छेद 370 की वजह से गुज्जर-बकरवाल और पहाड़ी को शिक्षा, नौकरियों और चुनाव में आरक्षण नहीं मिल पा रहा था. लेकिन इसके हटने के बाद से उनको इन सबका लाभ मिलने लगा. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में 42 हजार लोगों ने आतंकवाद के आगे घुटने टेके और दिल्ली में किसी ने पलक नहीं झपकाई, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों का पूरा नियंत्रण है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Covid Update: भारत में एक दिन में कोरोना के 175 नए मामले, 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोविड टेस्ट

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments