Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: जेपी नड्डा का CM नीतीश पर जनता को धोखा देने...

    Bihar Politics: जेपी नड्डा का CM नीतीश पर जनता को धोखा देने और जनादेश का अपमान करने का आरोप

    Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की जनता के जनादेश का निरादर व अपमान करने और उनको धोखा देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि इस राज्य में ‘‘जंगलराज’’ फिर से लौट आया है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. मुजफ्फरपुर जिला के पारु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता इस प्रदेश को आगे ले जाना चाहते थे.

    बिहार के दौरे पर पहुंचे नड्डा ने आरोप लगाया कि नीतीश ने प्रदेश की जनता के जनादेश का निरादर और अपमान किया और उनको धोखा दिया है. उन्होंने राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में ‘जंगलराज’ आ चुका है और राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. नड्डा ने बिहार में प्रजातंत्र के खत्म हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अब यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) की सरकार में शासन कौन कर रहा है. यही नहीं पता चल रहा है किसका शासन है और कौन सा सुशासन है.’’

    नड्डा ने कहा कि बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गयी हैं, प्रशासनिक दृष्टि से व्यवस्थाएं ठप हो गयी हैं और केंद्र सरकार की कोशिश के बावजूद बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है कि भाजपा इस प्रदेश (बिहार) का नेतृत्व करे और हमारी पार्टी अपनी विशुद्ध सरकार बनाकर राज्य को आगे ले जाने का काम करे.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू और राजद नेता आमने-सामने, कुशवाहा के वार पर पूर्व कृषि मंत्री का पलटवार

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments