Uttar Pradesh: मथुरा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा वृंदावन में देश का सबसे बड़ा शहर वन (सिटी फॉरेस्ट) बनाया जा रहा है. वृंदावन के ग्राम सुनरख के पास 130 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग द्वारा सौभरि नगर वन विकसित किया जा रहा है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना सौभरि शहर वन का काम स्थानीय जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और वन विभाग द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है. वृंदावन के सुनरख और आटस ग्राम व जहांगीरपुर खादर को मिलाकर 130 हेक्टेयर जमीन 10 वर्ष के लिए वन विभाग को दी गई है. यहां वन विभाग द्वारा 76 हजार से अधिक पौधे लगाकर वन विकसित किया जा रहा है.
सौभरि नगर वन में दो चरण में काम हो रहा है. यहां पहले चरण में 123 हेक्टेयर में 76875 पौधे वन विभाग द्वारा लगा दिए गए हैं. इन पौधों में पाखर, पीपल, जामुन, शीशम, आमला, नीम, अर्जुन, बरगद, आम, जामुन आदि शामिल हैं. वन में ब्रज के पौराणिक महत्व के करीब 25 प्रकार के वृक्ष लगाए गए हैं. यह शहर वन तीन किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. क्षेत्रीय वन अधिकारी बृजेश सिंह परमार ने बताया कि आने वाले समय में इसे पार्क का रूप भी दिया जाएगा, जिससे यहां पर श्रद्धालु और पर्यटक आकर घूम सकें. यहां पर जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के लिए झूले व अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसका कार्य पूर्ण होने के बाद आम लोगों के लिए इस वन को खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही पौधों के रखरखाव के लिए कांटेदार तारों से बाड़बंदी की जाएगी. इसके अलावा, चयनित स्थल पर खम्भों पर कांटेदार तार से घेराबंदी करके 4 वॉच टावर भी बनाए जाएंगे. जिनका काम मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा.
बता दें कि सौभरि शहर वन के लिए चयनित परियोजना स्थल के एक ओर कोसी ड्रेन और दूसरी ओर यमुना नदी है. बीच का यह स्थल भगवान श्रीकृष्ण की कालीयदह दमन लीला और सौभरि ऋषि की तपोस्थली है. इस कारण चयनित क्षेत्र पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से भी काफी अहम है. सुनरख में आज भी सौभरि ऋषि का आश्रम है. विष्णु पुराण, देवी भागवत पुराण व श्रीमद् भागवत पुराण के नवम स्कंध के छठे अध्याय में सौभरि ऋषि के विषय में वर्णन भी है. इस परियोजना से ईको रेस्टोरेशन, स्थानीय पर्यावरण स्थल का विकास होगा. वहीं, बंदरों की समस्या से भी निजात मिलेगी. भविष्य में इसी वन में बंदरों के रखने की व्यवस्था की जाएगी. मथुरा-वृंदावन में विकसित होने वाला यह सौभरि शहर वन देश का सबसे बड़ा शहर वन होगा.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- New Year 2023: दुनिया भर में लोगों ने आतिशबाजी कर और जश्न मनाकर किया नए साल का वेलकम