Bihar Politics: पटना: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत की घटना के बाद सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच, बीजेपी ने पोस्टर वार भी शुरू कर दिया है. राजधानी पटना के कई स्थानों में BJP ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें भाजपा (NDA) शासनकाल और महागठबंधन शासनकाल में किए गए कार्यों की तुलना की गई है.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे बड़े पोस्टर को दो भागों में बांटा गया है. पोस्टर के एक ओर भाजपा के साथ ‘जो कहा सो किया’ लिखा गया है, जबकि दूसरे भाग में महागठबंधन के साथ ‘सिर्फ ठगा’ लिखा गया है. इस पोस्टर में भाजपा और महागठबंन के बीच में ‘फर्क साफ है’ लिखा गया है. भाजपा ने अपनी उपलब्धियों को गेरुए रंग में लिखा है, वहीं महागठबंधन की नाकामियों को काले रंग से लिखा है.
भाजपा की ओर से दावा किया गया कि वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 36 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की गई, जबकि दलहन की खरीद को भी एमएसपी में शामिल किया गया. इधर, महागठबंधन पर आरोप लगाया गया है कि किसानों को कृषि ऋण माफ करने का वादा किया गया था, लेकिन विषय पर अबतक कोई बात नहीं हुई है. पोस्टर के अंत में भाजपा की ओर से भाजपा का काम बेमिसाल और महागठबंधन की ओर महागठबंधन सरकार में सिर्फ फर्जी दावे लिखा हुआ है. इस पोस्टर के लगने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही महागठबंधन की ओर से भी इसके जवाब में पोस्टर लगाया जाएगा.
(इनपुट-आईएएनएस)