BSEB 12th Admit Card: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के प्रैक्टिकल एग्जाम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है. बोर्ड ने इंटर प्रायोगिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस संबंध में बीएसईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा. वहीं, छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल द्वारा डाउनलोड किए जाएंगे. इसके लिए, ऑफिशियल वेबसाइट, inter23.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा. प्रिंसिपल द्वारा एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा. अपने शिक्षण संस्थान में जाकर स्टूडेंट्स अपना कॉल लेटर प्राप्त कर सकेंगे.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/49SgCXmIMu
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 19, 2022
ऑफिशियल नोटिस में यह भी कहा गया है कि ये एडमिट कार्ड केवल प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर: 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BPSC 68th Prelims Application: 20 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख, नहीं करें विलंब