Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: नीतीश के बयान के बाद JDU-RJD के विलय की चर्चा...

    Bihar Politics: नीतीश के बयान के बाद JDU-RJD के विलय की चर्चा तेज, कुशवाहा बोले- अभी 2024 चुनाव पर फोकस

    Bihar Politics: पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की है. इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में जदयू और राजद के विलय की चर्चा तेज हो गई है. अब जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर अपना बड़ा बयान दिया है.

    उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान जदयू और राजद के मर्जर की चर्चा को हवाबाजी बताया है. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद के विलय की चर्चा हवा में है. जिस दिन हमने इसका विलय स्वीकार कर लिया यह हमारे लिए आत्मघाती कदम साबित होगा.

    जदयू नेता ने कहा कि फिलहाल महागठबंधन का पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. 2024 का लोकसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. अभी 2025 के विधानसभा चुनाव की बात नहीं होनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू-राजद के विलय की अटकलों को पूरी तरह से नकार दिया.

    उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू करोड़ों लोगों और गरीबों-पिछड़ों के अरमानों की पार्टी है. यदि इसके अस्तित्व को खत्म करने की कहीं से चर्चा हो रही है तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यदि हमने जदयू-राजद के विलय को स्वीकार कर लिया तो यह हमारे लिए आत्मघाती होगा.

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के पास वोटबैंक नहीं, इसलिए तेजस्वी को दे रहे बढ़ावा- BJP

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments