Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने शुक्रवार को लोकसभा में बिहार की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्र सरकार को बिहार में आपराधिक घटनाओं से जुड़े मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवानी चाहिए. शून्यकाल में बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार खामोश है.
पासवान ने कहा, ”सांसद होने के नाते मैं संघीय ढ़ांचे को समझता हूं. कानून व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन आती है. बिहार में आपराधिक गतिविधियों और आपराधिक घटनाओं के बढ़ने पर संसद खामोश नहीं रह सकती. उन्होंने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए दावा किया, ”बिहार में हर तबका परेशान है, लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है.”
जमुई से लोकसभा सदस्य ने कहा कि बिहार की जनता में आक्रोश है, लेकिन राज्य सरकार खामोश है. उन्होंने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार कार्रवाई करे और इन मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए.’ बीजेपी के कुछ सांसद भी उनकी बात का समर्थन करते नजर आए.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में छोटी पार्टियां बड़े दलों के लिए बन रहीं खतरे की घंटी