Kurhani By Election Result: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली. इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3,645 मतों से हराया.
केदार गुप्ता को मिले 76653 वोट
कुढ़नी सीट पर हुए चुनाव में केदार गुप्ता को 76,653 वोट मिले, जबकि मनोज कुशवाहा को 73,008 वोट प्राप्त हुए. जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा ने राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन से इस सीट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल एक घटक है.
राजद विधायक को घोषित किया गया था अयोग्य
इस सीट पर चुनाव इसलिए जरूरी हो गया था, क्योंकि मौजूदा राजद विधायक अनिल कुमार सहनी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. साल 2020 में हुए चुनाव में सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के केदार गुप्ता को करीब 700 वोटों से हराया था.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2022: ड्रग इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन का मौका