Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारKurhani By Election: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 57.9% वोटिंग

    Kurhani By Election: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 57.9% वोटिंग

    Kurhani By Election: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया. शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त हुई. इस उपचुनाव में कुल 57.9 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत डाला. ठंड के बावजूद, कई मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता पहुंच गए थे, जिससे केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे तक कुल 57.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बीच, कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. आयोग के अनुसार, उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान के लिए कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, भाजपा और जदयू के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है.

    मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया था. इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे मनोज कुशवाहा और भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा है. हालांकि, मुकेश सहनी की वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. वीआईपी ने नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि एआईएमआईएम की तरफ से मुर्तजा अंसारी मैदान में हैं.

    ये भी पढ़ें- G20 2023 Summit: बिहार ने जी-20 के वार्ता समूहों की बैठकों के लिए शुरू की तैयारी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments