Bihar Nikay Chunav: पटना: बिहार में निकाय चुनाव के लिए नई तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करते हुए निकाय चुनाव जबरदस्ती और जल्दबाजी में कराये जा रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने निकाय चुनाव कराने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार जबरदस्ती और जल्दबाजी में सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर निकाय चुनाव करा रही है.
मोदी ने आशंका जताते हुए यह भी कहा कि कभी भी इस चुनाव पर फिर से रोक लग सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की अदालत में फिर से फजीहत होने वाली है. राज्यसभा सांसद मोदी ने कहा कि अति पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट भी सरकार ने सार्वजनिक नहीं की. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या बिहार की जनता को आयोग की रिपोर्ट जानने का अधिकार नहीं है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि नए लोगों को भी इस चुनाव में लड़ने से रोक दिया गया है. उन्होंने प्रत्याशियों से अपील की है कि वे सोच-समझकर पैसा खर्च करें, क्योंकि चुनाव पर कभी भी रोक लग सकती है.
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर जल्दबाजी में निकाय चुनाव घोषित कर दिया गया I रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया I pic.twitter.com/0mR4lALUjJ
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 1, 2022
गौरतलब है कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान किया है. पहले चरण का मतदान जहां 18 दिसंबर को होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा. पहले चुनाव अक्टूबर में होने थे, लेकिन पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था. पटना हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में ओबीसी और ईबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ बताया था. इस वजह से चुनाव आयोग ने चुनाव टाल दिया था. इसके बाद सरकार ने आयोग का गठन किया है.
(इनपुट-आईएएनएस)