Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    HomeयूटिलिटीWhatsApp ने iOS पर लॉन्च किया न्यू फीचर, अब कैप्शन के साथ...

    WhatsApp ने iOS पर लॉन्च किया न्यू फीचर, अब कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे इमेज-वीडियो

    WhatsApp New Feature: मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने आईओएस पर ‘फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन’ फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को इमेज, वीडियो, जीआईएफ और डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स ऐप स्टोर से iOS 22.23.77 के लिए लेटेस्ट WhatsApp अपडेट डाउनलोड करने के बाद, नए फीचर का उपयोग कर पाए.

    उपयोगकर्ताओं को यह पता लगाने के लिए कि क्या उनके अकाउंट में क्षमता इनेबल्ड है, कैप्शन के साथ एक इमेज को फॉरवर्ड करना होगा. साथ ही, अगर कोई कैप्शन को फॉरवर्ड नहीं करना चाहता है, तो मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले इमेज से कैप्शन को हटाने के लिए डिसमिस बटन दिया गया है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दिनों में यह फीचर और अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आगामी आईओएस अपडेट के लिए आईओएस बीटा पर वॉयस स्टेटस पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट के लिए वॉयस नोट्स साझा करने की अनुमति देगा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- बिहार में BJP की सरकार बनी तो लाएंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून- गिरिराज सिंह

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments