Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलSwami Ramdev: योग गुरु स्वामी रामदेव ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के...

    Swami Ramdev: योग गुरु स्वामी रामदेव ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मांगी माफी

    Swami Ramdev Statement Controversy: योग गुरु स्वामी रामदेव ने महिलाओं पर अपनी टिप्पणी के 72 घंटे बाद विरोध और आलोचना किए जाने पर खेद व्यक्त किया और माफी मांगी. रामदेव ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर को इस आशय का एक ईमेल भेजा है. शुक्रवार के पत्र में आयोग ने रामदेव से 72 घंटे के भीतर उनकी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांगा था.

    महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि रामदेव ने उन्हें ई-मेल कर अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है, लेकिन यह भी कहा कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से बाहर समझा गया. चाकणकर ने चेतावनी देते हुए कहा, “हमें नोटिस का जवाब मिल गया है, लेकिन अगर कोई और आपत्ति या शिकायत होती है, तो हम पूरी जांच करेंगे और पिछले सप्ताह हुए कार्यक्रम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त करेंगे.”

    बता दें कि ठाणे में महिलाओं के लिए आयोजित एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो और अच्छी लगती हैं. रामदेव के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे, शिवसेना के ठाणे सांसद श्रीकांत शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी थे.

    रामदेव की इस टिप्पणी से महाराष्ट्र समेत देश के अन्य हिस्सों में हंगामा मच गया. लोगों ने उनकी तीखी आलोचना की. संजय राउत, डॉ. मनीषा कयांडे, किशोर तिवारी, महेश तापसी, अपर्णा मलिकर, तृप्ति देसाई जैसी महिला कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने रामदेव से बिना शर्त माफी की मांग की थी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- PM मोदी ने कहा- विकास के एजेंडे के कारण BJP लोगों की पहली पसंद, रोड शो का वीडियो किया शेयर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments