Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: बिहार में महिलाओं की कलाइयों में खनकेंगी शराब की जब्त...

    Bihar News: बिहार में महिलाओं की कलाइयों में खनकेंगी शराब की जब्त बोतलों से बनी चूड़ियां

    पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जब्त शराब की बोतलों के अवशेषों से चूड़ियां बनाने के लिए जीविका चूड़ी निर्माण केंद्र का उद्घाटन किया. मद्यनिषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में पटना जिले के सबलपुर गांव में जीविका चूड़ी निर्माण केन्द्र की स्थापना की गई है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मद्यनिषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग द्वारा लगभग 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.

    जीविका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कांच की चूड़ियों के लिए विश्व प्रसिद्ध फिरोजाबाद के तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में अत्याधुनिक औद्योगिक मापदंडों के आधार पर यह चूड़ी निर्माण कारखाना स्थापित किया गया है. इस फैक्ट्री में वर्तमान में करीब 150 जीविका दीदियों व उनके परिवार के सदस्यों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उन्हें फिरोजाबाद के विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने बताया कि अब तक इस फैक्ट्री के 10 कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

    इस कारखाने में 2 टन क्षमता की गैस से चलने वाली भट्टी का निर्माण किया गया है, जो पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ कारखाने में काम करने वाले कारीगरों की सुरक्षा के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कारखाने की प्रतिदिन करीब 80 हजार चूड़ियों के निर्माण की क्षमता है.

    राहुल कुमार ने बताया कि इन चूड़ियों को जीविका द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण बाजार, सरस मेला और क्षेत्रीय बाजारों व हाटों के साथ-साथ सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी दीदियों की दुकानों से बेचने की योजना है. राज्य में चूड़ियों के व्यवसाय से जुड़े थोक व फुटकर व्यापारियों से संपर्क कर भी चूड़ियां बेची जा सकती हैं. जीविका इन चूड़ियों को अपने बिजनेस ई-पोर्टल के जरिए बेचने की भी योजना बना रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Constitution Day: संविधान दिवस पर PM मोदी ने ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत की विभिन्न नई पहल की शुरुआत

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments