Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeहेल्थ एंड फिटनेसHealthcare Startups: बिहार में अब बाइक से मरीजों के घर आएंगे डॉक्टर,...

    Healthcare Startups: बिहार में अब बाइक से मरीजों के घर आएंगे डॉक्टर, ऐप के जरिये होगी बुकिंग

    Healthcare Startups: बिहार में अब डॉक्टर बाइक पर नजर आएंगे. ऐप के जरिए आप डॉक्टरी परामर्श से लेकर हर तरह के टेस्ट की बुकिंग करा सकेंगे. इतना ही नहीं, आप दवाइयां भी मंगवा सकेंगे. हाल ही में उद्योग विभाग द्वारा समर्थित 31 स्टार्ट-अप में से हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई इनोवेटिव स्टार्टअप शामिल हैं. सरकार ने इस योजना के तहत बाइक डॉक्टर और डिजिटल फार्मेसी ऐप के साथ-साथ आयुर्वेदिक मेडिसिन के स्टार्टअप्स को भी फंड उपलब्ध कराया है.

    बाइक डॉक्टर पटना की एक फर्म का स्टार्ट-अप है. दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के घर तक बाइक से डॉक्टर को पहुंचाने का आइडिया है. इसके साथ ही आपदा के समय हर क्षेत्र में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

    नासरीगंज, रोहतास की एक फर्म स्टार्ट-अप ऐप के माध्यम से डिजिटल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मंच प्रदान करना चाहती है. इस प्लेटफॉर्म पर पेशेवर विशेषज्ञ डॉक्टर, उच्च स्तरीय डायग्नोस्टिक, वन-क्लिक मेडिसिन और टेली-परामर्श सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. ऐप पर जाकर कोई भी डॉक्टर को बुक कर सकता है. परामर्श के बाद संबंधित मरीज को फोन पर दवा व जांच आदि के बारे में बताया जाएगा. इस ऐप पर किसी भी शहर के विशेषज्ञ डॉक्टर और 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी.

    पटना का एक स्टार्ट-अप किडनी की बीमारी के इलाज के लिए एक इकोसिस्टम बनाने से जुड़ा है. किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस प्लेटफॉर्म पर मदद मुहैया कराई जाएगी. उनका डेटा वायरलेस प्रोटोकॉल के जरिए कलेक्ट किया जाएगा. यह डेटा विशेषज्ञ को भेजा जाएगा. डायलिसिस में भी उनकी मदद की जाएगी. उद्योग विभाग ने आयुर्वेद से जुड़े एक स्टार्टअप को स्वीकृति देकर सहायता प्रदान की है. इसके तहत आयुर्वेद और फूड रिसर्च के जरिए वैज्ञानिक समाधान उपलब्ध कराया जाएगा.

    ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिहार में निकली सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की वैकेंसी, आवेदन 22 नवंबर से

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments