Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBihar Crime: बिहार में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, 50...

    Bihar Crime: बिहार में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, 50 राउंड चलीं गोलियां, एक अपराधी ढ़ेर

    Bihar Crime: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अवैध शराब माफिया गुट के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस को कोई क्षति नहीं पहुंची है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंडक नदी के दियारा क्षेत्र के चैनपट्टी इलाके में शराब की बड़ी खेप आने वाली है.

    सूचना के आधार पर पुलिस रविवार देर रात गंडक नदी के दियारा में छापेमारी करने पहुंची. इस पर जटा यादव के गिरोह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान जटा यादव समेत अन्य ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की, जिसमें जटा यादव मारा गया. बताया गया कि दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं.

    अधिकारी ने बताया कि जटा यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति था. कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि अवैध शराब कारोबारी गंडक नदी के रास्ते यूपी से शराब की तस्करी कर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले समेत उत्तर बिहार के अन्य हिस्सों में सप्लाई कर रहे थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- SC Verdict on EWS Quota: ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण वैध, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments