Bihar By Election Result: बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए रविवार को मतगणना की गई. मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने जीत हासिल कर ली है. 21 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद, मोकामा में राजद उम्मीदवार नीलम देवी को 79178 मत और भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को 62758 मत मिले हैं. राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने 16420 मतों से जीत हासिल की है.
गोपालगंज में भाजपा को कुल 70053 मत
वहीं, गोपालगंज में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है. कुल 24 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की कुसुम देवी ने 70053 मत और राजद के मोहन गुप्ता ने 67870 मत प्राप्त किए. भाजपा की कुसुम देवी ने कुल 2183 मतों से जीत दर्ज की है. बता दें कि गोपालगंज में 3.31 लाख से अधिक और मोकामा में 2.70 लाख से अधिक मतदाता हैं. दोनों सीटों पर कुल मतदाताओं में से 52.38 प्रतिशत ने 3 नवंबर को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी थे मैदान में
गौरतलब है कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 619 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दोनों सीटों पर उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें 9 गोपालगंज और 6 मोकामा से थे.