Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मामले की सुनवाई के दौरान कथित तौर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर ले जाने के आरोप में एक वकील को गिरफ्तार किया गया है. इधर, आरोपी वकील इसे साजिश बता रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश डी के प्रधान ने देखा कि अधिवक्ता पंकज कुमार दास एक मामले की सुनवाई के दौरान कथित तौर पर उनके अदालत कक्ष में हथियार लेकर जा रहे हैं. इसके बाद न्यायाधीश ने अपने सुरक्षाकर्मी को बुलाकर वकील को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
न्यायालय कर्मी के लिखित बयान पर मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर (सदर) थाना के प्रभारी श्रीराम सिंह ने बताया कि एक न्यायालय कर्मी के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दास को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बार एसोसिएशन ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इस बीच, बार एसोसिएशन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. वकीलों का कहना है कि भूलवश ऐसा हो गया है. एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक जरूरी बैठक बुलाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, आरोपी वकील ने भी एक आवेदन दिया है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election: दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान, परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को