Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने के दौरान मकान में...

    Bihar News: छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने के दौरान मकान में लगी भीषण आग, दो दर्जन से अधिक झुलसे

    Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार सुबह छठ पर्व के लिए प्रसाद बनाने के दौरान एक घर में रसोई गैस पाइप में रिसाव के कारण हुए सिलेंडर विस्फोट से लगी आग में 25 लोग झुलस गए. नगर थाना के अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि हादसा शाहगंज मोहल्ले के वार्ड संख्या 24 निवासी अनिल गोस्वामी के घर में हुआ.

    आग की चपेट में आकर झुलसे लोगों में पुलिसकर्मी भी शामिल
    विनय कुमार सिंह ने बताया कि आग की चपेट में आकर झुलसे लोगों में गोस्वामी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा आग बुझाने के लिए वहां पहुंचे पांच पुलिसकर्मी, दमकल कर्मी और पड़ोस के लोग भी शामिल हैं. सिंह के अनुसार, हादसे में झुलसे लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे कुछ लोगों को अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया.

    घायलों में से पांच की हालत गंभीर
    अवर निरीक्षक के मुताबिक, घायलों में से पांच की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन दस्ते और स्थानीय लोगों की मदद से घर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

    (इनपुट: पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पूर्व मुखिया को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, रायफल भी छीनी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments