Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनादीपावली के बाद बिहार में बढ़ा प्रदूषण, पटना में AQI 282 तक...

    दीपावली के बाद बिहार में बढ़ा प्रदूषण, पटना में AQI 282 तक पहुंचा

    Patna AQI: पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछली रात दीपावली उत्सव के बाद मंगलवार को खराब स्तर पर पहुंच गया. पटना सचिवालय में स्थापित एक्यूआई इंडेक्स बोर्ड के अनुसार, दानापुर में 282, मुरादपुर में 268, समनपुरा में 262 और विधानसभा में 258 रीडिंग दर्ज की गई. ये आंकड़े बेहद खराब माने जाते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा एक्यूआई स्तर सामान्य दिनों की तुलना में 80 अंक अधिक है, यह कहते हुए कि पटाखे फोड़ने से उत्पन्न धुआं हवा की गुणवत्ता को बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार हैं.

    बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा, हमने धूल हटाने के अलावा सड़कों पर पानी छिड़कने सहित कुछ पहल की है. इसके अलावा, हमने भवनों के खुले निर्माण पर भी प्रतिबंध लगाया है. जैसा कि शहर का तापमान भी गिर रहा है, कई लोग ठंड से बचने के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री जला रहे हैं. हम सड़कों पर इसकी निगरानी कर रहे हैं और इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ठोस कचरे को जलाने पर नजर रखने के लिए अलग से बीएसपीसीबी की टीमें भी तैनात की गई हैं.

    0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच मध्यम स्तर होता है. 101 से 150 तक संवेदनशील समूहों के रुप में दर्ज किया जाता है. 151 से 200 तक अस्वास्थ्यकर के रुप में देखा जाता है. 201 से 300 तक अधिक अस्वस्थ माना जाता है. मानव स्वास्थ्य के लिए 301 से 500 तक खतरनाक के तौर पर दर्ज किया जाता है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Delhi Diwali: दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, पटाखों की रोशनी से पटा आसमान

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments