Saturday, April 5, 2025
spot_img
Homeवर्ल्ड न्यूजऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर, पहली बार भारतीय मूल का...

ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर, पहली बार भारतीय मूल का और हिंदू नागरिक चुना गया ब्रिटिश पीएम

Prime Minister of Britain: दीपावली के अवसर पर भारत को एक बड़ा उपहार मिला है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के और हिंदू प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब कोई भारतीय मूल का नागरिक ब्रिटेन का पीएम चुना गया है.

सुनक को आधे से भी अधिक ब्रिटिश सांसदों ने कंजर्वेटिव पार्टी का लीडर चुना है. सुनक बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से ही पीएम पद की रेस में थे, हालांकि लिज ट्रस के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में लिज ट्रस को इस्तीफा देना पड़ा और इसके बाद सुनक ने फिर से प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी ठोकी थी. लिज ट्रस से हारने के दो महीने से भी कम समय के बाद, ऋषि सुनक सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने गए. सुनक के भाग्य में बदलाव की शुरुआत ट्रस के इस्तीफे के बाद ही हुई थी.

बता दें कि लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद, ऋषि सुनक ने एक बार फिर अपना प्रचार कैम्पेन तेज कर दिया था. सुनक ने कहा कि ब्रिटेन के एक ग्रेट कंट्री है, जो एक गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. सुनक ने ट्रस गवर्नमेंट द्वारा पिछले सप्ताह घोषित कर कटौती की आलोचना करते कहा कि वह विनाशकारी कर कटौती वाले बजट का अनुपालन कर सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं. ऋषि सुनक ने सरकार के स्तर पर ईमानदारी रखने, जवाबदेह रहने और पेशेवर रवैया अपनाने का वादा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह दिन-रात काम करके समस्याओं का समाधान करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments