Assembly Elections 2022: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को यह घोषणा की. पासवान ने कहा कि इस बारे में पार्टी को अभी यह निर्णय करना है कि वह दोनों राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित होने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा शासित गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया गया.
सीटों और उम्मीदवारों की सूची पर निर्णय जल्द
चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘‘पार्टी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम जल्द ही गुजरात में, पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवारों की सूची पर फैसला करेंगे.’’
12 नवंबर को होना है हिमाचल प्रदेश में चुनाव
चिराग ने कहा कि लोजपा (रामविलास) अपने हिमाचल प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति करने जा रही है और बाद में उम्मीदवारों की सूची पर निर्णय लेगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने अभी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
(इनपुट-भाषा)
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: BJP ने कहा- भ्रष्टाचार का जश्न मना रही है आम आदमी पार्टी