CSBC Prohibition Constable Exam: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या- 01/2022 के अंतर्गत बिहार प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल, (मद्य निषेध सिपाही) लिखित परीक्षा का आज 16 अक्टूबर 2022 को आयोजन किया. लिखित परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कई अभ्यर्थी फर्जी हैं, जबकि कइयों को ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार किया गया है.
भागलपुर से 39, गया से 36 अभ्यर्थी गिरफ्तार
भागलपुर में ब्लूटूथ के सहारे परीक्षा देते हुए 39 उम्मीदवारों को पकड़ा गया. इनमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं. मद्द निषेध सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में 36 परीक्षाथियों को गया से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभ्यर्थियों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद किए गए. वहीं, सहरसा से 18 मुन्ना भाई पकड़े गए. बेगूसराय से 5 अभ्यर्थी धराए और कटिहार में नकल करने के आरोप में 3 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए उम्मीदवारों के पास से आधुनिक डिवाइस भी बरामद किया गया है. सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे होना है उम्मीदवारों का चयन
बता दें कि CSBC Prohibition Constable भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2022 से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2022 थी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 76 पदों को भरा जाना है. अभ्यर्थियों के चयन के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लेना होगा.
ये भी पढ़ें- Digital Banking Units: PM मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का किया उद्घाटन