Bihar Politics: RJD MLA Anil Sahani: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व राज्यसभा सदस्य व वर्तमान में कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है. बता दें कि राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाला मामले में उनकी सदस्यता को रद्द किया गया है. इसकी अधिसूचना बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है.
बिना यात्रा किए फर्जी टिकट के जरिए सरकारी राशि खर्च करने का मामला
अनिल सहनी पर एलटीसी घोटाले का आरोप है. जिसमें बिना यात्रा किए फर्जी टिकट के जरिए सरकारी राशि को खर्च किया गया है. सहनी पहले राज्यसभा सदस्य थे. इसके बाद 2020 में वे राजद में शामिल हुए और मुजफ्फरपुर की कुढ़नी से विधायक चुने गए. बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू जिला न्यायालय की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद जनप्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई है.
इससे पहले विधायक अनंत सिंह की सदस्यता हुई थी रद्द
गौरतलब है कि इससे पहले मोकामा से राजद के विधायक अनंत सिंह के एक मामला में सजा पाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द की गई थी. फिलहाल मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा, गोपालगंज में भी उपचुनाव हो रहा है.
(इनपुट-आईएएनएस)