BPSC Prelims 2022 Paper Leak: बिहार के DGP एसके सिंघल ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई (EOU) बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करेगी. इससे पहले रविवार को बीपीएससी ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी.
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा रद्द कर दी गई है. बीपीएससी जांच समिति ने पाया कि परीक्षा का सेट सी लीक हो गया था. डीजीपी ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया गया है. इसके लिए एडीजी, आर्थिक अपराध इकाई के तहत संचालित साइबर सेल की एक टीम का गठन किया गया है. डीजीपी ने बताया कि टीम ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद रद्द की गई परीक्षा
बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 3 सदस्यीय समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद रद्द की गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा था कि बिहार के डीजीपी से साइबर सेल द्वारा ‘प्रश्न पत्र लीक’ मामले की जांच कराने का अनुरोध किया गया है. मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से प्रश्नपत्र भेजे जा रहे थे और बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जांच का आदेश दिया गया था.
परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले प्रश्नपत्र हुए थे लीक
आयोग के मुताबिक दोपहर 12 बजे परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले एक परीक्षा केंद्र से प्रश्न लीक हो गए थे. बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के दौरान छात्रों के एक वर्ग ने कुछ उम्मीदवारों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल का आरोप लगा कर आरा के कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामा खड़ा कर दिया था.
(इनपुट-एएनआई)