MiG 29K Fighter Aircraft Crashes: भारतीय नौसेना (Indian Navy) का मिग-29के विमान बुधवार सुबह तकनीकी खराबी के बाद गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नौसेना ने कहा कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया. नौसेना मुख्यालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें- नौसेना में शामिल हुआ IAC Vikrant, अब समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत
नौसैनिक अड्डे पर लौटते समय विमान में आई तकनीकी खराबी
नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “मिग-29के विमान गोवा में समुद्र के ऊपर नियमित उड़ान पर था और नौसैनिक अड्डे पर लौटते समय उसमें तकनीकी खराबी (Technical Fault) आ गई. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया और तत्काल खोज व बचाव कार्य शुरू कर उसका पता लगा लिया गया.” बयान में कहा गया है, “पायलट की हालत स्थिर है.”
ये भी पढ़ें- यहां जानिए वायु सेना में शामिल हुए Light Combat Helicopter की खासियत
घटना का कारण जानने के लिए जांच बोर्ड का गठन
घटना की वजह पता लगाने के लिए एक जांच बोर्ड (Board of Inquiry) का गठन किया गया है. ‘MiG 29K’ रूसी अंतरिक्ष विमानन कंपनी मिकोयान द्वारा विकसित एक लड़ाकू विमान (Fighter Plane) है. भारतीय नौसेना ने एक दशक पहले लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर में रूस से 45 ‘मिग-29के’ विमान खरीदे थे.
(इनपुट-भाषा)