BPSC 67 Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का 30 सितंबर को सफलतापूर्वक आयोजन कर लिया है. प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार BPSC PT में शामिल होने के लिए 6 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, महिला उम्मीदवारों की संख्या में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है.
सचिव ने बताया कब आएगा परिणाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी के सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू कर दी गई है. 15 नवंबर तक इसके परिणाम घोषित किए जाने की कवायद की जा रही है. यदि निर्धारित अवधि तक नतीजे जारी हो जाएंगे तो दिसंबर 2022 तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 800 से अधिक पदों को भरा जाएगा.
रिजल्ट के साथ ही जारी होगी फाइनल ‘आंसर की’
यदि पिछले बार के परिणाम को देखा जाए तो बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी की थी. ऐसे में, इस बार भी पूरी संभावना है कि प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ ही फाइनल ‘आंसर की’ (Final Answer Key) भी जारी होगी. हालांकि, आयोग ने परिणाम की निश्चित तिथि के संबंध में अबतक किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है. रिजल्ट डेट के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करते रहना चाहिए.
इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
BPSC 67th Prelims Result 2022 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. फिर एक नया पेज ओपन होगा. यहां प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार मेरिट लिस्ट (Merit List) उपलब्ध होगी.