CTET December 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) का आयोजन दिसंबर माह में करेगा. इस परीक्षा में देश भर के लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. सीटीईटी का आयोजन पूरे देश में 20 भाषाओँ में किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर परीक्षा का डिटेल नोटिफिकेशन इसी माह में, यानी अक्टूबर में ही जारी किए जाने की संभावना है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक
सीटीईटी में लाखों की संख्या में देश भर के उम्मीदवार भी शामिल होंगे. ऐसे में, सफलता प्राप्त करना आसान नहीं होगा. परीक्षा (Exam) के आयोजन में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं, दिसंबर माह काफी करीब है. ऐसे में, तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास कुछ ही दिनों का मौका है. परीक्षा के पहले के अंतिम कुछ दिनों में अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं (Important Points) पर ध्यान देना आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप परीक्षा में अधिक स्कोर कर सकते हैं.
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होना जरूरी
पेपर- 1 के लिए CTET प्रश्नपत्र 5 सेक्शन (बाल विकास और शिक्षा, भाषा- 1, भाषा- 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन) में विभाजित है. जबकि, पेपर- 2 के लिए CTET प्रश्नपत्र को 4 सेक्शन (बाल विकास और शिक्षा, भाषा- 1, भाषा- 2, गणित और विज्ञान / सामाजिक अध्ययन) में बांटा गया है. CTET परीक्षा में 150 अंकों के कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा. CTET परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 मिनट का समय दिया जाएगा.
पिछले प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट का अधिक से अधिक अभ्यास
सीटीईटी की तैयारी के लिए अब कम दिन बचे हैं तो ऐसे में आपका फोकस पिछले कुछ वर्षों के क्वेश्चन पेपर को हल करने पर होना चाहिए. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इसके अलावे, आपको अधिक से अधिक मॉक टेस्ट (Mock Test) भी देना चाहिए. मॉक टेस्ट और प्रश्नपत्र के सेट की प्रैक्टिस करने से आपको यह पता चल जाएगा कि आप परीक्षा के लिए कितनी अच्छी तरह से तैयार हैं. इससे आपको अपने कमजोर फील्ड की जानकारी भी मिलेगी और इसमें सुधार करने में मदद मिलेगी. मॉक टेस्ट देना टाइम मैनेजमेंट (Time Management) स्किल को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होगा.
टॉपिक्स का लगातार रिवीजन
CTET परीक्षा से पहले अंतिम के कुछ दिनों में उन विषयों/टॉपिक्स के रिवीजन (Revision) करने पर फोकस होना चाहिए, जिनका आपने पहले से अध्ययन किया है. लगातार रिवीजन करने से महत्वपूर्ण टॉपिक्स (Important Topics) पर आपकी पकड़ मजबूत होगी. महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन करने के लिए पिछले दिनों के दौरान तैयार किए गए शॉर्ट नोट्स का भी उपयोग कर सकते हैं.
परीक्षा नजदीक आने पर नए टॉपिक्स पढ़ने से बचें
जब तैयारी के लिए अधिक दिन नहीं बचा हो तो आपको नए-नए टॉपिक्स (New Topics) पढ़ने से बचना चाहिए. आपने अभी तक जो पढ़ा है उसके रिवीजन पर अधिक ध्यान देना चाहिए. स्मार्ट तैयारी (Smart Preparation) के लिए डेली रूटीन बनाएं और उसका कड़ाई से पालन करें. प्लानिंग के अनुसार, परीक्षा की तैयारी करें और जिन टॉपिक्स से अधिक सवाल पूछे जाते हैं और जिनमें अच्छे स्कोर पाए जा सकते हैं उन पर पकड़ बेहतर करने पर फोकस रखें.
परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन
CTET परीक्षा में 150 मिनट में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों को हल करना होगा. यानी कि परीक्षा में एक सवाल का जवाब देने के लिए आपके पास एक मिनट का ही समय होगा. परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन (Time Management) का खास तौर पर ख्याल रखें. किसी भी सवाल पर आवश्यकता से अधिक समय न दें. पहले आसान सवालों को हल करें उसके बाद कठिन प्रश्नों की ओर बढ़ें.
सभी प्रश्नों को हल करें
CTET December 2022 निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) आधारित नहीं होगी. ऐसे में, किसी भी प्रश्न को छोड़ना समझदारी नहीं होगी. प्रश्नों को ध्यान से पढ़कर ही उनका उत्तर दें. चूंकि, परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा तो सही आंसर का अनुमान लगाने में भी कोई नुकसान नहीं होगा.