BPSC 67th Preliminary Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज, 30 सितंबर को 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कर ली है. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स की पुन: परीक्षा राज्य भर में सैकड़ों केंद्रों पर एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की गई थी. बीपीएससी 67वीं भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 800 से अधिक पदों को भरा जाना है. परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, BPSC 67वीं प्रीलिम्स 2022 प्रश्नपत्र की प्रकृति मध्यम से कठिन थी. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की ऑफिशियल ‘आंसर की’ अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जो उम्मीदवार बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होंगे, वे मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने के पात्र होंगे.
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का विश्लेषण
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन का एक पेपर था, जिसमें 150 अंकों के प्रश्न शामिल थे. BPSC प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे. परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी. पटना के केंद्र से परीक्षा देकर निकले एक अभ्यर्थी ने बताया कि प्रश्नपत्र का स्तर मध्यम से कुछ कठिन था. वहीं, एक अन्य उम्मीदवार ने बताया कि परीक्षा में जीके/करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न पूछे गए. आरा (भोजपुर) के एक सेंटर से परीक्षा देकर निकली एक युवती ने बताया कि इतिहास और सामान्य ज्ञान टॉपिक्स से पूछे गए सवाल आसान थे. वहीं, पटना के एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि परीक्षा में लगभग 20 फीसदी प्रश्न कठिन स्तर के थे.
अभ्यर्थियों के अनुसार ये हैं पूछे गए मुख्य-मुख्य प्रश्न
बिहार में महिलाओं की साक्षरता दर क्या है?
मगध शासक बिंबिसार के चिकित्सक कौन थे?
सौरमंडल का प्रधान आकाशपिंड कौन सा है?
बिहार में तुर्कसत्ता का वास्तविक नाम क्या है?
जयविलास महल कहां स्थित है?
आइसीसी के नए चेयरमैन कौन हैं?
गरजता चालिसा क्या है?
बिहार का शोक किसे कहते हैं?
बिना बुझा हुआ चूना क्या है?
आंसू में कौन सा पदार्थ घुला होता है?
सौर ऊर्जा से संबंधित प्रश्न.
भारत-चीन सीमा का क्या नाम है?
थोरियम के उत्पादन से संबंधित प्रश्न.
चौरी-चौरा कांड कहां हुआ था?
हैलोफाइट क्या होता है?
हाथी गुफा कहां है?
बॉयोगैस किन-किन से मिलकर बनती है?