Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: सुशील मोदी का होगा 'डिमोशन', बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष, ललन सिंह...

    Bihar Politics: सुशील मोदी का होगा ‘डिमोशन’, बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष, ललन सिंह ने किया दावा

    पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. ऐसा दावा भाजपा के पूर्व सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया है. बिहार में सत्ताधारी जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह का दावा है कि सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से बिहार भाजपा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. सिंह ने दावा भी किया है कि सुशील मोदी का डिमोशन यानि पदावनति हो रही है.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, आपके बयान पर आधारित प्रकाशित खबर में देखा कि नीतीश कुमार को सोनिया गांधी मिलने के बाद छोड़ने आयीं या नहीं, उनके साथ फोटो शेयर किया या नहीं. लगता है आज तक आप छात्र नेता से राजनेता बन ही नहीं पाए. खैर, हम लोग तो चाहते थे कि तिरस्कृत के बजाय आपकी कुछ प्रोन्नति हो जाए. लेकिन सुन रहे हैं कि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है जो कि आप 15 साल पहले थे. वाकई आप दया के ही पात्र हैं.

    बता दें कि कि सोमवार को सुशील मोदी ने कहा था कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश का ऐसा तिरस्कार किया कि इन दोनों को राष्ट्रीय राजनीति में अपनी औकात समझ में आ गई होगी. झेंप मिटाने के लिए लालू-नीतीश ने हवा में उठे हाथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर जारी की. सुशील मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी ने दोनों को मात्र 20 मिनट में निपटा कर कमरे से बाहर कर दिया, न इनके साथ फोटो खिंचवाई, न इन्हें दरवाजे तक आकर विदा करने लायक समझा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- PFI के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, 8 राज्यों में मारी रेड, दिल्ली में 30 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments