Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeजरा हटकेअजीबोगरीब मामला: डेढ़ साल से डेड बॉडी के साथ रह रहा था...

    अजीबोगरीब मामला: डेढ़ साल से डेड बॉडी के साथ रह रहा था परिवार, अब पुलिस की स्पेशल टीम करेगी जांच

    कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने एक ऐसी घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें एक परिवार 35 वर्षीय व्यक्ति के शव के साथ रह रहा था, जिसकी लगभग डेढ़ साल पहले कोविड-19 महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) आनंद प्रकाश तिवारी ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है. उन्होंने बताया कि एडीसीपी (पश्चिम) लखन सिंह यादव टीम की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा, “टीम का फोकस इस बात पर होगा कि शव को सड़ने से बचाने के लिए परिवार के सदस्यों ने क्या तरीका अपनाया और परिजनों ने शव को इतनी देर तक घर में किस मकसद से रखा.”

    पुलिस मृतक के कार्यालय, बैंक और अन्य विभागों से भी संपर्क कर रही है. जेसीपी ने कहा, “यदि संबंधित विभाग आपराधिक जांच की मांग करता है, तो यह भी किया जाएगा और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.” बता दें कि विमलेश दीक्षित की 22 अप्रैल, 2021 को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. एक निजी अस्पताल द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था. आयकर विभाग के कर्मचारी के परिवार ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और उसे कोमा में मानकर लगभग 18 महीने तक घर पर रखा. पुलिस और लोगों को हैरान करने वाली बात यह है कि शव से बदबू नहीं आ रही थी और वह पूरी तरह से सड़ा हुआ नहीं था.

    परिजनों की मानें तो इस दौरान विमलेश के शरीर पर कोई पेस्ट या पदार्थ नहीं लगाया गया था. वे हर रोज विमलेश के शरीर को ‘गंगाजल’ से साफ करते थे और उसके कपड़े भी हर दो से तीन दिन में बदल दिए जाते थे. लोगों को इस अजीबोगरीब घटना के बारे में तब पता चला जब 23 सितंबर को स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम पुलिसकर्मियों और मजिस्ट्रेट के साथ रावतपुर इलाके में व्यक्ति के घर पहुंची.

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन के अनुसार, जब आयकर विभाग ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि विमलेश पिछले डेढ़ साल से कार्यालय नहीं आ रहा है और उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने जोर देकर कहा कि वह जीवित है और कोमा में है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि परिवार के सदस्यों को अक्सर ऑक्सीजन सिलेंडर घर ले जाते देखा जाता है. वहीं, पुलिस ने कहा कि दीक्षित की पत्नी मानसिक रूप से बीमार है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- आरा सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही: अल्ट्रासाउंड में बच्ची के किडनी में दिखाया स्टोन, रिपोर्ट थी नॉर्मल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments