पटना: नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर होने के बाद महागठबंधन सरकार के खिलाफ शंखनाद करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. अमित शाह ने अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सीमांचल के पूर्णिया जिले में जन भावना महासभा, यानी एक बड़ी रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने पूर्णिया में कहा कि जब मैं यहां आया हूं तो लालू और नीतीश के पेट मे दर्द शुरू हो गया है. वे कह रहे हैं कि अमित शाह यहां झगड़ा लगाने आया है. मैं झगड़ा लगाने नहीं आया हूं, इसके लिए तो लालू यादव ही काफी हैं. नीतीश ने लालू की गोद मे बैठकर बीजेपी को धोखा दिया है. इसका जवाब भी देने की शुरुआत यहीं से होगी. दल बदलकर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या?
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आज मैं जब बिहार में आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि अमित शाह बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते कहा कि लालू जी, झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है, इसके लिए आप ही पर्याप्त हैं, आपने पूरा जीवन यही काम तो किया है.
अमित शाह ने कहा कि हम स्वार्थ और सत्ता की राजनीति की जगह सेवा और विकास की राजनीति के पक्षधर हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार ने भाजपा की पीठ में छुरा भोंक कर आज राजद और कांग्रेस की गोद में बैठने का काम किया. आज मैं बिहार की इस विराट सभा से लालू और नीतीश दोनों से कहना चाहता हूं कि आप जो ये दल-बदल बार-बार करते हो, तो ये धोखा किसी पार्टी के साथ नहीं है, बल्कि ये धोखा बिहार की जनता के साथ है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के घर चूल्हा पहुंचाया, शौचालय बनवाया, हर घर मे बैंक खाता खुलवाया, मुफ्त राशन देने का काम किया, हवाई अड्डा बनवाया, पूर्णिया-खगड़िया फोरलेन बनाने के लिए फंड मुहैया कराया, मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा पर 6 किलोमीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है. मुझे मालूम है कि नीतीश कुमार मेरा भाषण सुन रहे होंगे, आप कागज कलम निकाल लीजिये, मैं यहां के विकास के लिए आंकड़ा लेकर आया हूं.
अमित शाह ने कहा कि 2025 में बिहार मे भाजपा की सरकार आएगी, लेकिन इससे पहले ट्रेलर दिखेगा. उन्होंने जनता से अपील किया कि 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनवाइये. शाह ने कहा कि नीतीश कुमार, आपने 2014 में भी यही किया था. तब न घर के रहे थे न घाट के. लोकसभा चुनाव 2024 आने दीजिए, आपकी इस जोड़ी को बिहार की जनता जवाब देगी. 2025 में भी यहां बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
केंद्रीय गृहमंत्री ने जनता को संबोधित करते कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल विकास के लिए तीन हजार करोड़ कहा था, इससे अधिक किया. आप बताएं, 370 हटाया ठीक किया या नहीं, हमने धारा 370 को हटाकर कलंक मिटा दिया. सीमांचल के लोगों को पता है कि लालू के समय में यहां किस तरह की विधि व्यवस्था थी. अब लालू और नीतीश मिलकर लठ्ठ रैली निकालेंगे. आप एक बार भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवा दीजिये, बिहार को देश का सबसे अग्रणी राज्य बना देंगे.
अमित शाह ने आगे कहा कि आज बीजेपी को धोखा देकर लालू की गोद में बैठकर नीतीश कुमार ने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति का जो परिचय दिया है उसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत भी यहीं बिहार की भूमि से होगी. बिहार की भूमि परिवर्तन का केंद्र रही है. चाहे अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम हो, या लोकतंत्र के खिलाफ जो इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया तब जेपी आंदोलन हो, ये बिहार की भूमि से ही शुरू हुआ है.