Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशMadhya Pradesh: कमलनाथ बोले- मप्र सरकार 'चीता इवेंट' से बाहर निकल आई...

    Madhya Pradesh: कमलनाथ बोले- मप्र सरकार ‘चीता इवेंट’ से बाहर निकल आई हो तो गौ माता की चिंता करे

    Lumpy Virus in MP: मध्य प्रदेश में लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप की चपेट में पशुओं के आने को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार पिछले कई दिनों से ‘चीता इवेंट’ में ही लगी रही, अभी यदि वो चीता इवेंट से बाहर निकल गयी है तो उसे गौ माताओं की सुध लेना चाहिए. बता दें कि राज्य के बड़े हिस्से में लंपी वायरस ने पशुओं को अपनी गिरफ्त में लिया है. अब तक राज्य में 100 से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई तो दूसरी ओर कमलनाथ ने हमला बोला है.

    कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में गौमाताएं बड़ी संख्या में इस वायरस से संक्रमित होती जा रही हैं. साथ ही गौमाताओं की इस वायरस से तड़प-तड़प कर मौत भी हो रही है. समय रहते जो आवश्यक कदम सरकार को उठाने थे, वह उन्होंने अभी तक उठाया नहीं है. पिछले दिनों श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को विमुक्त किया गया है. इस पर कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार तो पिछले कई दिनों से ‘चीता इवेंट’ में ही लगी रही, अभी यदि वो चीता इवेंट से बाहर निकल गयी है तो उसे प्रदेश में गौ माताओं की सुध लेनी चाहिए. प्रतिदिन इस वायरस से गौमाताओं की तड़प-तड़प कर हो रही मौत की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

    कमलनाथ ने गौशालाओं की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश में गौशालाओं की, गौमाताओं की जो स्थिति है, सड़कों पर गौमाता प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रही है, उनको खाने का चारा तक नहीं मिल पा रहा है, गौशालाओं में अव्यवस्था का अंबार है, जिसके कारण प्रदेश में हजारों गौमाताओं की मौत की तस्वीरें अभी तक सामने आ चुकी है. उसको देखते हुए आज प्रदेश में गौ माताओं की, गौशालाओं की सुध लेने की आवश्यकता है, लेकिन सरकार का पूरा ध्यान तो अभी गौ माताओं की बजाय चीता इवेंट पर ही लगा हुआ है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- UP Politics: मायावती ने प्रमुख विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी की क्षमता पर उठाए सवाल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments