Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: चिराग ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, कहा- बिहार में...

    Bihar Politics: चिराग ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, कहा- बिहार में ‘डबल जंगलराज’, जदयू में टूट तय

    पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में ‘डबल जंगलराज’ का दौर है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की छोड़िए, बिहार जदयू के विधायकों में असंतोष है, कभी भी टूट हो सकती है.

    पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा. राज्य में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो यहां के लोगों ने कभी सोचा तक नहीं था. वास्तव में यहां डबल जंगलराज है. उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने तक की मांग करते हुए कहा कि बिहार में अराजक माहौल है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने की चाहत में क्या देश में अपराध देखना चाहते हैं, भ्रष्टाचार देखना चाहते हैं?

    नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि जहां से लड़ना है लड़ें, लेकिन बिहार से नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि जब विधायक ही नहीं जीत पाए तो एमपी कहां जीतेंगे. मुख्यमंत्री हैं तो बिहार पर भी ध्यान दें. अन्य राज्यों में जदयू के विधायकों के पार्टी छोड़ने के विषय पर उन्होंने कहा कि यह देखिए कि बिहार में विधायक कब पार्टी छोड़ते हैं? उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश के बार- बार पाला बदलने से जदयू के विधायक नाराज हैं. विधायक जिनके खिलाफ जीतकर आए हैं, उन्हीं के साथ सरकार चला रहे हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बेगूसराय के बाद अब हाजीपुर में ठाय-ठाय, अंधाधुंध फायरिंग से मची दहशत

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments