SSC CGL Exam 2022: यदि आप केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व एजेंसियों में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके काम की है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 (CGL Exam 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के करीब 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 8 अक्टूबर 2022
ऑफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तिथि: 8 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 9 अक्टूबर 2022
चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2022
आवेदन सुधार करने की तिथि: 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022
कंप्यूटर आधारित टियर-1 परीक्षा की तिथि: दिसंबर 2022 में संभावित
कंप्यूटर आधारित टियर-2 परीक्षा की तिथि: घोषित की जानी है
जानें कौन कर सकता है आवेदन
SSC CGL Exam 2022 के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है. पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो पदों के मुताबिक उम्मीदवारों की एज लिमिट 18 से 27 वर्ष, 18 से 30 वर्ष, 20 से 30 वर्ष और 18 से 32 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध लॉगइन सेक्शन में न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अब आपको एक नए पेज जाएगा. यहां मांगी गई जानकारियां भर कर सबमिट करें. इसके बाद अपने यूजरनेम (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.