Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीसिसोदिया ने लगाए आरोप: AAP को तोड़ने के लिए BJP ने जारी...

    सिसोदिया ने लगाए आरोप: AAP को तोड़ने के लिए BJP ने जारी रखा है ‘ऑपरेशन लोटस’

    Politics in Delhi: दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ को जारी रखे हुए है. अधिकारियों के मुताबिक ओखला से ‘आप’ के विधायक खान को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया.

    सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली. कुछ नहीं मिला. फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है. आप के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है.’’

    इससे पहले ‘आप’ नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को पदच्युत करने के लिए उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है और उन्हें 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां तक कि पिछले महीने विधानसभा में विश्वास मत भी पेश किया था, ताकि साबित कर सकें कि ‘आप’ के विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने जोर देकर कहा था कि ‘‘ऑपरेशन लोटस’’ दिल्ली में असफल है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- ‘प्रोजेक्ट चीता’ पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में हमारा प्रयास: पीएम मोदी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments