Bihar Mental Hospital: बिहार के विभाजन के तहत मानसिक आरोग्यशाला (Mental Hospital) कांके चले जाने के बाद बिहार में ऐसा कोई अस्पताल नहीं था. लेकिन अब बिहार के लोगों को मानसिक इलाज के लिए कांके जाने की मजबूरी नहीं होगी. क्योंकि कोईलवर (Koilwar) में नया मानसिक आरोग्यशाला बनाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को भोजपुर जिले के कोईलवर में बने इस मानसिक अस्पताल का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हुए.
अस्पताल में कुल 272 बेड की व्यवस्था
बता दें कि यह बिहार का एकमात्र मानसिक अस्पताल (Mental Hospital) है. इस अस्पताल में कुल 272 बेड की व्यवस्था है, जिसे तमिलनाडु की एक कंपनी ने बनाया है. इस परियोजना के पूरा होने में 36 महीने का समय लगा है. कोईलवर का मेंटल हॉस्पिटल लगभग 150 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. हॉस्पिटल कैम्पस में कुल 14 ब्लॉक्स हैं. इसमें चार हॉस्पिटल ब्लॉक, एकडेमिक, सर्विस, ड्रग एडिक्शन, स्टॉफ, डॉक्टर, फैकल्टी क्वार्टर समेत अलग-अलग आठ डिपार्टमेंट बनाए गए हैं.
भूकंपरोधी तरीके से किया गया है अस्पताल का निर्माण
ट्यूटोरियल ब्लॉक जी-2, सर्विस ब्लॉक, वार्ड ब्लॉक जी प्लस 2 और वार्ड ब्लॉक डीडीसी जी प्लस वन फ्लोर का है. अस्पताल (Hospital) के सभी ब्लॉकों का निर्माण भूकंपरोधी, पर्यावरण के अनुकूल (इको फ्रेंडली) तरीके से किया गया है. विशेष बात यह है कि इस भवन के निर्माण के दौरान हरियाली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. सभी पेड़-पौधे जिस स्थान पर थे, वे अब भी उसी जगह पर मौजूद हैं.