पटना: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) अपने कारनामे के कारण एक बार फिर सुर्खियों में है. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को जारी किए गए एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तस्वीरें पायी गयी हैं. ये परीक्षार्थी मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में स्थित कॉलेजों के बीए तृतीय वर्ष के छात्र बताए गए हैं. ये सभी कॉलेज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, जिसका मुख्यालय दरभंगा में है.
संबंधित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘इन गड़बड़ियों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया है. ये गड़बड़ियां सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए उजागर हुईं. जांच का आदेश दिया गया है और संबंधित छात्रों को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है. प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज करायी जा सकती है.’’ उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाते हैं और संबंधित छात्र इन्हें डाउनलोड करते हैं व इन सभी छात्रों को विशिष्ट लॉगइन विवरण दिए जाते हैं. रजिस्ट्रार ने कहा, ‘‘छात्रों को तस्वीरें व अन्य जानकारियां अपलोड करनी होती हैं, जिसके बाद हम एडमिट कार्ड बनाते हैं. ऐसा लगता है कि कुछ छात्रों ने गैर जिम्मेदाराना शरारत की है.’’
रजिस्ट्रार ने कहा- विश्वविद्यालय का नाम हुआ है खराब
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कहा, ‘‘जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकरण से विश्वविद्यालय का नाम खराब हुआ है. प्रधानमंत्री और राज्यपाल की तस्वीरों का दुरुपयोग भी गंभीर मामला है.’’ गौरतलब है कि कुछ साल पहले मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक छात्र के एडमिट कार्ड (Admit Card) पर पिता और मां के नाम पर बॉलीवुड कलाकार इमरान हाशमी और सनी लियोनी का नाम दिखाई दिया था.
(इनपुट-भाषा)
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2022 Result: जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक