Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरNEET UG Result 2022 Out: घोषित हुआ नीट एग्जाम का रिजल्ट, राजस्थान...

    NEET UG Result 2022 Out: घोषित हुआ नीट एग्जाम का रिजल्ट, राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप

    NTA NEET UG Result 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2022) का परिणाम घोषित हो चुका है. इस परीक्षा में 993069 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, राजस्थान की तनिष्का ने नीट यूजी एग्जाम में टॉप किया है. परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट के साथ ही फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी की है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर नीट यूजी रिजल्ट के तीन लिंक एक्टिव किए गए हैं.

    इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
    NEET UG 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध नीट यूजी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें. अब आपका रिजल्ट (स्कोर कार्ड) स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. उम्मीदवार इसे चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे.

    देश भर के 3570 केंद्रों पर आयोजित हुई थी नीट यूजी परीक्षा
    नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, यानी नीट यूजी (NEET UG 2022) के लिए प्रोविजनल ‘आंसर की’ 31 अगस्त को जारी की गई थी. वहीं, आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय दिया गया था. नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 1872343 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. देश भर के 497 शहरों के विभिन्न 3570 केंद्रों पर 17 जुलाई को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी.

    टॉपर तनिष्का को मिले 715 मार्क्स
    राजस्थान की तनिष्का ने नीट एग्जाम 2022 में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है. तनिष्का को कुल 715 मार्क्स मिले हैं. वहीं, पर्सेंटाइल के आधार पर तनिष्का ने 99.9997733 स्कोर प्राप्त किया है.

    ये भी पढ़ें- PM SHRI Scheme: कैबिनेट ने ‘पीएम-श्री’ योजना को दी मंजूरी, देश भर के लाखों छात्रों को मिलेगा लाभ

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments