पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में मदरसों और मस्जिदों का सर्वे कराने की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी मदरसों और मस्जिदों की जांच जरूरी है. अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में भी खासकर सीमावर्ती इलाकों में यूपी की तर्ज पर मदरसों और मस्जिदों के सर्वे की आवश्यकता है.
मदरसों और मस्जिदों में रहने वाले लोगों की जांच की जरूरत- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की सीमा (Bihar Border) जो नेपाल से जुड़ी हो, बांग्लादेश की सीमा हो या बंगाल से जुड़ी सीमा, सभी जगह मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी चाहिए. इस बात की जांच होनी चाहिए कि इन मदरसों और मस्जिदों में कौन लोग रह रहे हैं और क्या कर रहे हैं, रहने वाले लोग भारत के खिलाफ हैं या भारत के पक्ष में हैं.
बिहार में भी सभी मदरसों की जाँच व सर्वे होनी चाहिए। pic.twitter.com/kTVKAupe1o
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 2, 2022
यूपी में मदरसों के सर्वे पर गिरिराज ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मदरसों का सर्वे कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मदरसों के सर्वे से कुछ लोगों खासकर ओवैसी जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. लेकिन, उनके पेट में दर्द होने की जरुरत नहीं है, वहां के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मुसलमानों को अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों को डर है कि कहीं ये न पता चल जाए कि कौन बांग्लादेशी हैं और कौन रोहिंग्या हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)