Bihar Board Inter Admission 2022-24: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के शिक्षण संस्थानों में सत्र 2022-24 के लिए इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में प्रवेश के लिए आज 2 सितंबर को दूसरी चयन सूची (Second Selection List) जारी कर दी है. इससे पहले इस संबंध में बीएसईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से 1 सितंबर को जानकारी साझा की थी. जिन छात्र-छात्राओं ने दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे OFSS पोर्टल, ofssbihar.in पर जाकर चयन सूची चेक कर सकते हैं.
इस दिन तक होगा नामांकन
बता दें कि दूसरी चयन सूची (Second Selection List) के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में 2 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक नामांकन किया जाएगा. शिक्षण संस्थानों को अपने संस्थान में प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी अनिवार्य रूप से अगले दिन OFSS पोर्टल पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया है.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/A5yPNTH09f
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) September 1, 2022
कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
स्लाइड अप (Slide-up) के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर तक किया जाएगा. वहीं, जिस विद्यार्थी का चयन सेकंड लिस्ट में नहीं हुआ है, उसके लिए नया विकल्प भरने या पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि 2 सितंबर से 7 सितंबर तक निर्धारित है. बता दें कि बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर- 0612-2230009 भी जारी किया है. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर इस नंबर पर कॉल करके संपर्क करने की सलाह दी गई है.
इन स्टेप से चेक करें सेकंड सेलेक्शन लिस्ट
सेकंड सेलेक्शन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले OFSS पोर्टल, ofssbihar.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Intermediate 2022 cut-off (Second Selection) लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां अपना जिला सेलेक्ट कर संस्थानों के नाम के अनुसार कट ऑफ चेक कर सकते हैं.