Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलNIA ने दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख रुपये का इनाम, सामने...

    NIA ने दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख रुपये का इनाम, सामने आई गुर्गों की नई तस्वीरें

    Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम गैंग (Dawood Ibrahim Gang) से जुड़े गुर्गों की नई तस्वीरें सामने आई हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दाऊद के खास माने जाने वाले छोटा शकील, दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड टाइगर मेमन की नई तस्वीरें जारी की हैं. एनआईए ने मोस्ट वांटेड आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रूपए और छोटा शकील पर 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. इसी तरह अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन के ऊपर 15-15 लाख रूपए का इनाम रखा गया है.

    एजेंसी ने इनाम घोषित करने के साथ ही डी गैंग (D Gang) के प्रमुख गुर्गों की नई और पुरानी तस्वीर भी एक साथ जारी की है. हालांकि जांच एजेंसियों के पास दाऊद इब्राहिम की पुरानी तस्वीर ही मौजूद है. NIA ने डी गैंग से जुड़े सदस्यों का पूरा ब्यौरा भी सामने रखा है. पहले नंबर पर दाऊद इब्राहिम है. दूसरे नंबर पर शकील शेख उर्फ छोटा शकील, तीसरे नंबर पर दाऊद इब्राहिम का भाई हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम है. चौथे नंबर पर जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना मौजूद है. वहीं पांचवे नंबर पर इब्राहिम मुस्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन है.

    टाइगर मेमन नई तस्वीर में लंबी दाढ़ी के साथ दिखाई दे रहा है. एनआईए ने तस्वीरें और इनाम घोषित करते हुए बताया है कि दाऊद और उसके गुर्गे लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं. इनमें हथियारों की तस्करी, ड्रग तस्करी, हवाला और टेरर फंडिंग जैसे अपराध शामिल हैं. दाऊद इब्राहिम को यूनाइटेड नेशंस (United Nations) ने ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) भी घोषित किया हुआ है.

    एनआईए ने जानकारी दी है कि दाऊद (Dawood Ibrahim) और उसका गैंग अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, अल कायदा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि सरकार इनकी गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाना चाहती है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Prostitution Racket: कटिहार में 6 रोहिंग्या लड़कियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मामला देह व्यापार का

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments