Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सDelhi Politics: अरविंद केजरीवाल के 'डीएनए' में भ्रष्टाचार, यह ‘आप’ की नहीं...

    Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के ‘डीएनए’ में भ्रष्टाचार, यह ‘आप’ की नहीं ‘पाप’ की सरकार- बीजेपी

    BJP vs AAP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि आप (AAP) की सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के दिशानिर्देशों की अनदेखी करते हुए स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण का अपना मौजूदा बजट बढ़ाया. भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने 2020 में दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग को भेजी गई केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि निर्माण लागत में 326 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई, जो निविदा राशि से 53 प्रतिशत अधिक है.

    केजरीवाल और सिसोदिया भ्रष्टाचार में माहिर- गौरव भाटिया
    भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ‘डीएनए’ में भ्रष्टाचार है. यह ‘आप’ की नहीं ‘पाप’ की सरकार है. वह और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भ्रष्टाचार करने में माहिर हैं.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘यह पैसा कहां गया? क्या यह आपकी जेब में गया अरविंद केजरीवाल जी? क्या आपने रिपोर्ट का संज्ञान लिया? आपने क्या कार्रवाई की?’’

    भाटिया ने कहा- दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल एक ‘उगाही मॉडल’
    भाटिया ने आरोप लगाया, ‘‘आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP Government) ने दिल्ली में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया था. हालांकि ऐसा किया नहीं गया. मौजूदा स्कूलों में वे और कमरों का निर्माण करेंगे. कमरों की संख्या 2,400 से बढ़कर 7,180 की गई. निर्माण लागत में 90 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई. दिल्ली सरकार (Delhi Government) का शिक्षा मॉडल (Education Model) एक ‘उगाही मॉडल’ है, लोग आम आदमी पार्टी (AAP) को सबक सिखाएंगे”

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: BJP नेता की हत्या पर पार्टी ने कहा: भाजपा नेताओं को ठंडा करने का अभियान शुरू

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments