पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार आज विधानसभा (Bihar Assembly) में विश्वास मत हासिल करेगी. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Dy.CM Tejashwi Yadav) की इस गठबंधन सरकार को 164 एमएलए का समर्थन हासिल है. वहीं, विपक्ष के पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केवल 76 एमएलए हैं.
सत्ता पक्ष ने स्पीकर को हटाने की दे रखी थी नोटिस
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सत्ताधारी पक्ष ने उनको पद से हटने की नोटिस दे रखी थी. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार में अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के नए स्पीकर होंगे.
विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
इन सब के बीच आज सदन में हंगामे के आसार हैं. विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के पहले ही विधानसभा के मेन गेट पर भाजपा विधायकाें ने जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने ‘नीतीश कुमार हाय-हाय’ व ‘नीतीश कुमार होश में आओ’ के नारे लगाए. इस बीच खबर आ रही है कि विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड