BJP’s Video Attack on Arvind Kejriwal: शराब घोटाले में सीबीआई छापे और एफआईआर के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक हमला तेज कर दिया है. भाजपा के दिल्ली प्रदेश के दिग्गज नेताओं से लेकर दिल्ली के सभी लोकसभा सांसद, प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री तक लगातार प्रेस कांफ्रेंस कर शराब घोटाले के लिए सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ छेड़ा ‘वीडियो वार’
राजनीतिक बयानबाजी और हमले से आगे बढ़ते हुए अब भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ ‘वीडियो वार’ छेड़ दिया है. भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 3 मिनट 37 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल सरकार की कई उपलब्धियों पर सवाल उठाए हैं. वीडियो में केजरीवाल के ‘रेवड़ी कल्चर’ पर निशाना साधते हुए यह आरोप भी लगाया गया है कि आप मुखिया दिल्ली और पंजाब को श्रीलंका बनाने पर तुले हैं. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी समेत कई भाजपा नेताओं ने इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया है.
गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है।
रेवड़ीवाल है, भाई सब गोलमाल है। pic.twitter.com/Il22sAixCF— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 22, 2022
वीडियो में कई मुद्दों को उठाते हुए साधा निशाना
इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा ने लिखा है, “गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है. रेवड़ीवाल है, भाई सब गोलमाल है.” इस वीडियो में मनीष सिसोदिया को लेकर अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर को विज्ञापन करार देते हुए दिल्ली के टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक नीति, रेवड़ी कल्चर, विज्ञापन में पैसों की बर्बादी सहित अन्य कई मुद्दों को उठाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा गया है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD ने BJP पर तेज किए हमले, सुशील मोदी समेत इन नेताओं पर साधा निशाना